कोरोना का कहर जारी, बंगाल में एक और शख्स की मौत, अब तक 2 मरे

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से एक और शख्स की मौत हुई है. पीटीआई के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित एक शख्स ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया है. पश्चिम बंगाल में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. यहां कोरोना वायरस से 18 लोग संक्रमित थे, जिसमें दो की मौत हुई है. यानी अभी 16 केस एक्टिव हैं.


देशभर में सोमवार सुबह तक कोरोना के 1139 हो थे, जिसमें 30 लोगों की मौत हो चुकी थी. धीरे-धीरे यह आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. अब पश्चिम बंगाल में एक और मौत हो गई है, जबकि मध्य प्रदेश में 8 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, दुनियाभर में अब तक कोरोना के 7.10 लाख मामले सामने आए हैं, जिसमें 33, 551 लोगों की मौत हो चुकी है और 1.48 लाख लोग ठीक हो चुके हैं.


कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें



 


कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...


इससे पहले पश्चिम बंगाल में कोरोना के 5 नए केस सामने आए थे. इसमें एक 11 साल का लड़का, एक 6 साल की बच्ची और 9 महीने की बच्ची शामिल थी. इसके अलावा एक 45 साल और एक 27 साल की महिला भी कोरोना से संक्रमित हुई थी. यह लोग दिल्ली में यूनाइटेड किंगडम से लौटे शख्स के संपर्क में आकर संक्रमित हुई थीं.



इसके बाद पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जगहों से तीन और केस सामने आए थे. इसके बाद आंकड़ा बढ़कर 18 हो गया था. अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, बंगाल में अब तक करीब 500 लोगों का टेस्ट किया गया, जो वायरल से पीड़ित थे. राज्य सरकार की ओर से विदेश से आए लोगों पर नजर रखी जा रही है.