शब-ए-बारात 9 अप्रेल को दिन जुमेरात को मनायी जाएंगी। उक्त अपील हाफ़िज़ व कारी मौलाना अब्दुल कलाम सिद्दीकी खतीबो इमाम मदीना मस्जिद मेजारोड, प्रयागराज ने करते हुए कहा कि शब-ए-बारात के इस मौके पर आप तमामी हजरात मस्जिद में न जाकर आप लोग अपने-अपने घरों में शब-बे-दारी करें और नमाज़ व (नफली एबादत) अदा करें, और रोज़ा रखें। अल्लाह की बारगाह में अपने गुनाहों से तौबा करने और मुल्क व मिल्लत की बेहतरी के लिए दुआ करें। खास कर कोरोना जैसी महामारी से सभी लोगों को निजात दिलाए। लाकडाउन का पालन करें। पालन न करने पर प्रशासन आप पर कार्यवाही कर सकतीं हैं। लेहाजा प्रशासन का साथ दें, सभी लोगों को हेदायत फरमाएं। अपने घरों में रहें, महफूज़ रहें।
मुल्क व मिल्लत की बेहतरी के लिए दुआ करें: हाफ़िज़ व कारी मौलाना अब्दुल कलाम सिद्दीकी