सुपुर्द-ए-खाक हुआ मासूम रेहान, नम आंखों से परिजनों ने दी मिट्टी

थाना क्षेत्र के पांती गांव के हरिजन बस्ती में स्थित तालाब में सोमवार शाम डूबने से हुई मासूम की मौत के पश्चात नम आंखों से परिजनों ने उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेहान अहमद (5) पुत्र वकील निवासी पांती सोनकर बस्ती, दो भाइयों में बड़ा था। पिता मजदूरी कर आजीविका चलाता है। रेहान सोमवार को अपनी चचेरी बहन के साथ घर से दो सौ मीटर दूर तालाब के पास भीटे पर टमाटर तोड़कर घर वापस आ रहा था। अचानक टमाटर हाथ से फिसलकर तालाब के किनारे चला गया। टमाटर उठाने के दौरान उसका पैर फिसला और वह तालाब के गहरे पानी में चला गया जहां उसकी मौत हो गई। रेहान के साथ रही छोटी बहन जब तक घर पहुंच घटना के बारे में बताया तो बदहवास परिजन घटनास्थल की तरफ भागे। लोगों ने तालाब में छलांग लगाई लेकिन तब तक मासूम के प्राण पखेरू उड़ चुके थे। थोड़ी ही देर में घटना जंगल मे आग की तरह फैल गयी। रेहान दो भाइयो में अरमान से बड़ा था। मृतक आंखों से परिजनों ने सुपुर्द ए खाक कर दिया।